गिरडीह, जनवरी 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बुधवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में बताया गया कि मंझलाडीह गांव निवासी पीड़ित अजय राय ने देवरी थाना में आवेदन देकर बताया है कि सोमवार रात में वे अपने घर में थे। उसी समय आरोपियों ने नाजायज मजमा बनाकर लाठी, डंडा व टांगी से लैस होकर घर में घुस कर टांगी से प्रहार कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बदसलूकी की गयी। साथ ही सोने का चेन भी छीन लेने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने मामले में इसी गांव के रोहित सिंह, बनारस सिंह, रंजीत सिंह समेत पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध जान से मार देने की नियत से हमला बो...