बांदा, अगस्त 7 -- बांदा। संवाददाता बबेरु में आपसी विवाद के चलते भाभी और ननद आपस में लड़ गईं। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाक्षेत्र के गांव अनौसा निवासी शहरबानो के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे घर पर सोई हुई थी। तभी भाभी समरीन पत्नी सफाक अली कमरे में आईं। गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारापीटा। गुहार लगाने पर बेटी सनूबा आई तो उसे भी मारापीटा। जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष से समरिन के मुताबिक, वह घर में अकेली थी। तभी शहरबानो अपनी बेटी सनूबा व ससुर इंतजाम अली के साथ आकर गालीगलौज करने लगी। विरोध करने पर तीनों एकराय होकर मारपीट की। गुहार लगाने पर जान से मारने की धमकी दी। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बबेरु थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...