कोडरमा, जून 30 -- सतगावां। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महथा खैरा में आपसी मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान रीता देवी (55 वर्ष) पत्नी ईश्वरी चौधरी, राजा कुमार (18 वर्ष) पुत्र ईश्वरी चौधरी और स्वयं ईश्वरी चौधरी (50 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों इसी गांव के निवासी हैं। सूत्रों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में दूसरे पक्ष के कई लोग भी घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया। घटना के संबंध में थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...