जहानाबाद, नवम्बर 16 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कड़ौना थाना क्षेत्र के मूठेर - लोदीपुर गांव में आपसी विवाद में भाई - बहन को घायल कर दिया गया। जख्मी सुरुचि कुमारी और उनके भाई गोलू कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। मारपीट करने का आरोप चाचा और चचेरे भाइयों पर लगाया गया है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया गया है। घटना के सिलसिले में घायल युवती की बहन गुड़िया कुमारी का कहना है कि गांव में जमीन को लेकर चाचा से कुछ विवाद चल रहा था। इसी विवाद में शनिवार को बात बढ़ गयी और चाचा और उनके बेटे ने उनकी ऊक्त बहन, भाई एवं अन्य लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। ज्यादा चोट रहने की वजह से ऊक्त दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...