पटना, जून 11 -- फतुहा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में आपसी विवाद में मंगलवार की शाम अपराधियों ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके कमर के पास लगी है। आनन फानन में घायल को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी 60 वर्षीय अमृत प्रसाद के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि अमृत प्रसाद गांव के बाहर गाय चरा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही एक युवक और उसके समर्थको ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने पुलिस के समक्ष गोली मारने वालों के नाम बताए हैं। पुलिस परिजनों के बयान पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...