पाकुड़, सितम्बर 25 -- पाकुड़। प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवतल्ला गांव में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार की देर रात को दो पक्षों में जमकर भिड़ंत हुई। इस दौरान बमबाजी और पथराव भी हुआ। घटना में मोतिउर रहमान 36 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं सात लोग आंशिक रूप से जख्मी हैं। इसमें अब्दुला 12 वर्ष, अजीमुद्दीन शेख 48 वर्ष, मुकलेशवर शेख, बानो खातुन 44 वर्ष, फैजुल शेख 52, रूबेल शेख 32 वर्ष व मुरफुल शेख 30 वर्ष शामिल हैं। सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां से मोतिउर को रेफर कर दिया गया है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। मामले में एक पक्ष की सकिला बीबी ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पथराव व बमबाजी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया सोमवार की देर शाम एक पक्ष के लोग शराब पीकर गांव में हंगामा कर रहे थे...