सिमडेगा, मार्च 1 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुड़पानी नागफेनी गांव में आपसी विवाद में बड़े भाई ने लाठी से पीटकर छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना गुरुवार के देर रात की है। बताया गया कि गांव निवासी जुलसन लुगून का किसी बात को लेकर अपने छोटे भाई जोर्ज लुगुन से विवाद हो गया। विवाद में जुलसन ने गुस्से में आकर अपने छोटे भाई जोर्ज पर लाठी से वार कर दिया। जिससे घटनास्थल पर जोर्ज की मौत हो गई। इधर घटना के बाद मामले को छुपाने के लिए जुलसन ने जोर्ज के शव को जलाने की कोशिश भी की। इसी बीच जोर्ज की पत्नी सुनीता लुगुन को घटना की जानकारी मिली। सुनीता तुरंत ग्रामीणों को लेकर घटनास्थल पहुंची तो देखा कि उसके पति का अर्धजला शव खेत में पड़ा हुआ है। इसके बाद सुनीता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और आरोपी बड़े भाई ज...