जहानाबाद, जुलाई 20 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कड़ौना (नगर) थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में शनिवार की दोपहर दो पक्षों के आपसी विवाद में 12 वर्षीय एक बच्ची को गोली लगने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों पिता - पुत्र हैं। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित लोदीपुर निवासी राकेश कुमार एवं उनके पुत्र कुंदन कुमार को लोदीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। रविवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। खबर के अनुसार फाइनेंसकर्मी के द्वारा लोन के किस्त की राशि जमा नहीं करने पर एक टेंपो जप्त किए जाने के मामले को लेकर शनिवार को लोदीपुर गांव में दो पक्ष भिड़ गए थे। उस दौरान गोली लगने सर सुप्रिया कुमारी घायल हो गयी थी।लड़की की मां तिलकमणि देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। कड़ौना के थानाध्य...