सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी गांव में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद में फायरिंग करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान जगरनाथ पासवान के रुप में की गई है। शेष चार युवकों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।इधर, दूसरे पक्ष के युवक के बयान पर पुनौरा थाने में पांच युवकों पर एफआईआर की गई है। इसकी जानकारी पुलिस कार्यालय से बयान जारी कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह बात सामने आयी है कि दो युवकों के बीच आपसी विवाद हुआ था, इसके बाद एक युवक ने अपने चार साथियों को बुलाया और नशे की हालत में गाली-गलौज के दौरान फायरिंग की। इसमें वहां मौजूद दो किशोर गोली लगने से जख्मी हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। इधर, गोलीबारी में जख्मी...