बस्ती, दिसम्बर 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। परसरामपुर थानाक्षत्र के खदरा गांव के पास मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक दंपति ने चेन स्नैचिंग की सूचना दे दी। घटना को दोपहर दो बजे का होना बताया गया। उसके बाद अलर्ट हुई पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की गई तो चेन स्नेचिंग की घटना फर्जी मिली। इसके चलते सूचना देने वाले दंपति का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया। पुलिस को दी सूचना में कोमल गुप्ता पत्नी संदीप गुप्ता निवासी बेदीपुर थाना परसरामपुर ने बताया कि उनके खदरा गांव के पास चेन स्नैचिंग हो गई। दोपहर बाद दो बजे सचिन और अमरपाल चौरसिया निवासी बैठोलिया थाना परसरामपुर बाइक से आए और झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लेकर भाग गए। इस प्रकरण की पुलिस ने जांच की मामला फर्जी मिला। दोनों पक्ष...