देवरिया, दिसम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के धनौती गांव में सोमवार की शाम आपसी विवाद में पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। चिकित्सक के अनुसार, दोनों खतरे से बाहर हैं और उन्हें वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के धनौली गांव के रहने वाले मेंहदी हसन (35) व उसकी पत्नी रेहान खातून से शाम को परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों अपने कमरे में गए और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहने की नियत से घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। तबीयत खराब होता देख परिजन दोनों को लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहु...