चक्रधरपुर, अक्टूबर 11 -- चक्रधरपुर । आपसी विवाद में पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की और मर जाने पर शव को कंधा में उठाकर रेलवे पार्सल ऑफिस होकर रेलवे प्लेटफार्म में रखकर फरार हो गया है। मृतक के शव को जीआरपी ने अपने कब्जे ले लिया है । चूंकि मारपीट स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के अधिकृत क्षेत्र में होने के कारण जीआरपी ने मामला लोकल थाना में दर्ज करने के लिए कहा लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामला रेलवे स्टेशन का होने का बताकर उन्होंने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया है। सीमा विवाद को लेकर मामला दर्ज नहीं होने के कारण शव अभी जीआरपी थाना पास पड़ा हुआ है। यह घटना शुक्रवार रात की है। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के पीछे टाट लगाकर जीवन यापन करने वाले अजय लोहार और और पत्नी ज्योति मोदी (30 वर्ष) के बीच किसी बात को लेकर शाम से ही झगड़ा चल रहा था और अजय ने उसकी जम कर पिटाई...