जमुई, अप्रैल 23 -- चकाई,निज प्रतिनिधि चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लच्छीपुर गांव में आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी को टांगी से मार कर घायल कर दिया। कथित आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के बाघा गांव निवासी बबलू पासवान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लक्षीपुर अपने ससुराल गया था। वहां उसका किसी बात को लेकर पत्नी गूंजा देवी से विवाद हो गया। विवाद को लेकर पति बबलू पासवान ने अपनी पत्नी को टांगी से हमलाकर घायल कर दिया। परिजनो द्वारा घायल गुंजा देवी को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया । जहां से चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।घायल पत्नी गुंजा देवी ने बताया कि सोमवार की शाम को उसके पति बबलू पासवान ससुराल आए। इसी ...