बांका, जून 17 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के डारा गांव में कुछ लोगों ने बीती रात खाट पर सोए अवस्था में राधे साह के पोते 15 वर्षीय ऋतिक कुमार को उठा ले गए और मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में राधे साह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर गांव के नवीन साह एवम् तीन अज्ञात लोगों पर पोते को मारपीट कर जख्मी करने और लड़के के चिल्लाने के बाद उनके और उनके पुत्र विंदेश्वरी साह के वहां पहुंचने पर भाग जाने का आरोप लगाया है। राधे साह ने प्राथमिकी में कहा है की आरोपियों ने लड़के को जान मारने की धमकी भी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...