गोंडा, जुलाई 27 -- धानेपुर, संवाददाता। बैरागीजोत गांव में शनिवार की शाम को पटीदारों के बीच मारपीट हो गई है। जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों की ओर से आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर दी गई है जिस पर पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज किया है। वहीं एक पक्ष ने ग्राम प्रधान पुत्र पर उकसाने का आरोप लगाया है। एक पक्ष की बड़का देवी पत्नी स्व बैजनाथ के मुताबिक ग्राम प्रधान रामकृपाल वर्मा के पुत्र नानबाबू वर्मा के उकसाने व कहने पर विपक्षी अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर मारने पीटने लगे। बचाव में आये उसके लड़के शिव सरन व राम सरन को भी लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। हल्ला मचाने पर कुछ लोग आ गए तब विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के सूरज कुमार पुत्र बाबूराम के मुताबिक पुरानी रंजिश क...