गोंडा, नवम्बर 11 -- नवाबगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र के व्यौंदा माझा गाव में मंगलवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल व चोटिल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रास केस दर्ज किया है। व्यौंदा माझा के सचिन यादव के तहरीर में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी श्रीराम यादव, कृष्ण कुमार, सुल्तान व राम उग्र ने सुबह साढे सात बजे के आसपास रास्ते में रोक लिया। उसे लाठी-डंडे से मारापीटा जिससे सिर फट गया। साथ ही बचाने आए भाई व चाचा लोगों को भी मारा पीटा जिससे गंभीर चोटें आयी हैं। दूसरे पक्ष से श्रीराम यादव ने दी गयी तहरीर में बताया कि मेरी बेटी से सचिन जबरन शादी करना चाहता है, जब मैंने मना किया तो सुबह रास्ते में सचिन, रघु, सहजराम, चैतू व करिया ने रोककर मारा पीटा। प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास चतु...