देवघर, सितम्बर 29 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम जियाडा कॉलोनी में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व छिनतई की घटना हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले पक्ष की प्रमिला देवी ने आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार को मोहल्ले के राजेन्द्र महतो, उसकी पत्नी, नवेन्दु शेखर, अमित कुमार और नूतन देवी ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर जबरन प्रवेश किया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा गले से सोने की चेन छीन ली गई। वहीं दूसरे पक्ष की नूतन देवी का कहना है कि वह अपने घर पर काम कर रही थी, तभी मोहल्ले की प्रमिला देवी, सुधांशु शेखर, अरुण सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की, दुर्व्यवहा...