बक्सर, फरवरी 19 -- छानबीन दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। जिसमें करीब पांच लोग जख्मी हो गये। इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने अलग-अलग आवेदन देकर 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में एक पक्ष के कोरानसराय के रहने वाले मो. सलीम के पुत्र मुराद हुसैन ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया हैं कि उसके मोहल्ले के बारीक मियां, नूर आलम, आसिफ आलम, गोलू, सोहेल सहित 22 नामजद लोग आ धमके और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें वह, मेरा भाई और माता-पिता जख्मी हो गये। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए जख्...