साहिबगंज, मई 24 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना के उमर अली टोला, (कालीबाड़ी) फुलवरिया में शनिवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुए चाकू बाजी की घटना में चार लोग घायल हो गया। अस्पताल में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नूर इस्लाम ( 27) और उसकी पत्नी फरीदा बीबी ( 22), दूसरे पक्ष के मोताजुल शेख (42) और उसकी पत्नी सूसेमा बीवी (36) के बीच घर के पास रास्ते में आने जाने को लेकर उत्पन्न विवाद में कहां सुनी होते होते बात मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई लेकिन जब उससे भी नहीं बना तो तब दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें चारों लोग बुरी तरह घायल हो गया। चारों को अपने-अपने परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा चारों का इलाज किया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना...