मुंगेर, अप्रैल 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर के सदर बाजार में दोनों के बीच आपसी विवाद में खूब लाठी-पैना चला, तथा दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक दूसरे विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बावत एक पक्ष सदर बाजार निवासी सिकंदर कुरैशी का पुत्र सलमान कुरैशी ने बताया कि गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे अचानक सलीम कुरैशी, आजाद कुरैशी, इस्ताक कुरैशी, मुस्तकिम कुरैशी, साहेब कुरैशी, इबरान कुरैशी, राजा कुरैशी, वसीम कुरैशी और इखलाक कुरैशी आ धमके और लाठी-पैना से मारपीट शुरू कर दी। लोहे के रड और हॉकी से मेरे भाई सैफअली कुरैशी के सिर पर जानलेवा प्रहार किया, इससे उनका सर फट गया और घायल हो गया। इनके अलावा अन्य परिवार सदस्य घायल हुए हैं। वहीं आ...