मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के पगहिया ऐमा गांव में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक व्यक्ति के सिर से खून निकलता हुआ दिख रहा है। पिटाई करनेवाले नाम भी बता रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की सच्चाई की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पगहिया गांव पहुंचकर पीड़ित व्यक्ति से जानकारी ली। थानेदार रजनीकांत पटेल ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है। दो गुटों में मारपीट हुई है। दोनों गुटों की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसमें चुनावी रंजिश में मारपीट की बात कही है। छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...