रुडकी, जुलाई 30 -- एक लड़की के साथ सार्वजनिक जगह पर विवाद कर रहे दो युवकों का पुलिस ने बुधवार को शांतिभंग में चालान किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी एसके सकलानी ने बताया कि अमन उर्फ निशांत निवासी कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर और विनीत निवासी गुर्जर प्लांट गुमानीवाला चौकी श्यामपुर फाटक थाना ऋषिकेश एक लड़की के साथ विवाद कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों नहीं माने। इसके बाद इन दोनों को गंगनहर क्षेत्र प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...