जहानाबाद, मई 15 -- घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया पीएमसीएच रेफर घोसी के अकला विगहा गांव की है घटना 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप, हो रही तहकीकात जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। घोसी थाना क्षेत्र के अकला विगहा गांव के निवासी नागेंद्र कुमार नामक 35 वर्षीय एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। गुरुवार को यह घटना गांव के समीप हुई। घायल युवक को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। इस दौरान हमला करने वाले लोगों ने उक्त युवक की भाभी महिमा सिंह के साथ भी मारपीट की। फिलहाल घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। इस सिलसिले में घायल युवक नागेंद्र के भाई नरेंद्र कुमार और भाभी महिमा सिंह का कहना है कि गुरुवार को देवर - भाभी मोदनगंज बैंक से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। जब गांव के समीप पहुंचे, इ...