जहानाबाद, अगस्त 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के परस विगहा और टेहटा थाना क्षेत्र के दो गांवों में आपसी विवाद व रास्ते को लेकर मंगलवार को हुए विवाद में मारपीट की घटना में एक दंपती समेत पांच लोग घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि परस विगहा थाना क्षेत्र के मुश्तीचक गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। ऊक्त आपसी विवाद में एक पक्ष के पति-पत्नी क्रमश: रविंद्र कुमार और पिंकी देवी के साथ मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया गया। मंगलवार की रात उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा था। झगड़े का कारण आपसी विवाद बताया गया है। टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच के विवाद में एक पक्ष के दिलीप कुमार और उनके घर की दो महिलाएं घायल हो गईं। इन तीनों को इलाज के लिए सदर अस्...