मुजफ्फरपुर, मई 22 -- देवरियाकोठी। देवरिया कम्युनिटी हॉल टोला में बुधवार की शाम दो भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद में भावज ने भैंसुर और बड़ी गोतनी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। आसपास के लोगों ने दोनों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। मामले को लेकर जख्मी दीपा देवी ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया। जख्मी जितेंद्र साह ने पुलिस को बताया कि दीपमाला देवी द्वारा घर आने-जाने वाले रास्ते को बाधित कर दिया है। विरोध करने पर गाली-गलौज की। उसके बाद आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...