रामपुर, जून 30 -- भोट। थाना क्षेत्र के पीपलगांव निवासी कल्याण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसकी पत्नी रविवार सुबह करीब नौ बजे कूड़ा डालने जा रही थी। रास्ते में उसके तहेरे भाई की पत्नी कृष्णा ने उसकी पत्नी के मुंह पर थूक दिया और विरोध करने पर ईंट फेंक कर मार दी। आरोप है कि वह अपनी पत्नी के साथ कृष्णा से बात करने गया तो मौके पर मौजूद विमला,कृष्णा, राजकली व मक्खनलाल ने गाली गलौज करते हुए दंपति से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...