बांका, सितम्बर 11 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव में बुधवार को आपसी विवाद में एक दंपति को पीटकर जख्मी कर दिया। घायल गुड्डू यादव ने बताया कि बुधवार को वह अपने घर का रंग-रोगन कर रहे थे तथा घर का सारा सामान अपने भाई संजय यादव के घर के छत पर रखा था।‌ इस बात को लेकर उनके बड़े भाई धीरेन्द्र यादव एवं उनके परिजन उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। उनकी पत्नी निशा कुमारी ने जब गाली देने का विरोध किया तो उन लोगों ने पति-पत्नी को पीटकर जख्मी कर दिया। परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...