लखीसराय, मई 16 -- लखीसराय, हि.प्र.। पिपरिया थाना क्षेत्र के मुड़वरिया गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में वृद्ध व उनके तीन पुत्र के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है पहचान स्व. इंद्रदेव यादव के 61 वर्षीय पुत्र अंकलेश्वर यादव एवं उनके 25 वर्षीय पुत्र नवोद कुमार, 22 वर्षीय पुत्र पांडव कुमार एवं 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही। फिलहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...