जहानाबाद, सितम्बर 24 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के धनगावां के निवासी कुंदन कुमार नामक एक लड़के को आपसी विवाद में लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में बुधवार को जख्मी लड़के की मां सिंकू देवी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त महिला ने पुलिस को बताया है कि उनके पति और बड़ा बेटा जहानाबाद में एक सम्मेलन में गए हुए थे। वह और उनका छोटा बेटा कुंदन कुमार घर पर था। उनके छोटे पुत्र को गली में रोककर आरोपित ने गाली गलौज की और लाठी डंडे से मारकर उसका बाया हाथ तोड़ दिया। गांव के अन्य लोगों के सहयोग से उन्होंने अपने बेटे का इलाज सदर अस्पताल में कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...