सासाराम, मार्च 16 -- काराकाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चौगड़ी गांव में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में कई लोग घायल हो गए। लोगों ने बताया कि पूर्व के विवाद में लालबाबू सिंह और अमरेंद्र सिंह के बीच लाठी-डंडे चले। फायरिंग की भी बात कही जा रही है। बताया कि दोनों पक्षों के बीच कई वर्षों से गली से बांस हटाने को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं शुक्रवार शाम शुरू हुआ झगड़ा रात में काफी बढ़ गया। मारपीट के दौरान अमरेंद्र सिंह ने मुंजी से अपने दर्जनों रिश्तेदारों को बुला लिया। मारपीट में लालबाबू सिंह के भाई छोटन सिंह और उनके बेटे वीर बहादुर सिंह को मुंजी के लोगों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। वहीं मारपीट में बीच-बचाव करने गईं गिरधारी सिंह की 18 वर्षीय कविता कुमारी और 20 वर्षीय काजल कुमारी भी घायल हो गईं। घा...