मिर्जापुर, जून 22 -- लहंगपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव में शुक्रवार की रात आपसी विवाद को लेकर चाचा व भतीजे आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान चाचा ने लाठी-डंडे व फावड़े से प्रहार कर भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। मृत युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार सभी नशे में धुत थे। लहंगपुर चौकी क्षेत्र के बामी गांव निवासी 28 वर्षीय दीन्नू शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे भोजन करने के बाद घर में सोए थे। तभी विपक्षी चाचा 55 वर्षीय बद्री घर में पहुंच गए। दोनों चाचा व भतीजे में आपसी विवाद को लेकर कहासुनी शुरु हो गई। देखते ही देखते दोनों मारपीट करने लगे। तब तक दोनों पक्षों के अन्य लोग भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। मार...