मोतिहारी, अप्रैल 23 -- चकिया, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र के बरमदिया पंचायत के वार्ड नम्बर एक के बलोचक गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी, जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक जीतूलाल साह का पुत्र 40 वर्षीय अर्जुन साह है। वहीं गंभीर रूप घायल मृतक का भाई बृजमोहन साह है। पुलिस ने इस मामले में प्रभु साह पिता स्व नागा साह को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित टीम ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बारे में बताया कि पूर्व के विवाद में प्रभु साह, उनका लड़का बिटू कुमार व अन्य ने मृतक के दरवाजे के सामने सड़क पर मृतक के साथ मारपीट करते हुए चाकू मार कर हत्या कर दी। वहीं उनके भाई को ...