सीवान, सितम्बर 27 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के चकरी रसूलपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट और चाकूबाजी का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। चकरी रसूलपुर निवासी रामेश्वर राय ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि 24 सितंबर की शाम करीब सात बजे वे अपने परिवार के साथ दरवाजे पर बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी सोनू कुमार, शैलेश राय, युगेश कुमार, शंभू राय, छोटू राय और राजू राय वहां पहुंचे। आपसी विवाद को लेकर उनके बेटे अखिलेश कुमार पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया गया। घटना में अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपितों में से एक युगेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबक...