सीतामढ़ी, जुलाई 10 -- चोरौत। चोरौत में सोमवार को चाकू मारकर हत्या कर देने के मामले में मृतक मोती राइन की पत्नी सहिदा खातून के बयान पर एफआईआर की गयी है। एफआईआर में मृतक की पत्नी ने पति की हत्या मामले में चचेरे ससुर सहित पांच लोगों को नामजद आरोपित किया है। इसमें चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड सात निवासी अफजल राइन, रिजवान राइन पिता तैयब राइन, तैयब राइन, कबुला खातून पति तैयब राइन, रिजवाना खातून पति अनवर राइन को आरोपित करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर लाठी, डंडा चाकू, लोहा का रॉड के साथ उसके घर में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ ही जान मारने की धमकी देकर गया था। इसी क्रम में उसके पति मोती राइन अपने पुत्र मो. शाहिल के साथ घर के समीप अम्बेडकर चौक के पास डाक्टर से सुई लेकर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घेरकर उसके पति को अंधेरे में लेजाकर अफज...