हाजीपुर, नवम्बर 6 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। सराय थाना क्षेत्र के मरीचा चौक के समीप आपसी विवाद में एक युवक ने दुसरे युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक दुसरे को जानते है। और दोनों में पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट हुई। इस संबंध थानाध्यक्ष मणीभूषण कुमार ने बताया की दोनों युवक एक दुसरे के परिचित है और आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई है। मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। दुसरी ओर इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय हाजीपुर से भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें कहा गया है की उक्त मामले का चुनाव एवं पार्टी विशेष को मतदान न करने से कोई भी संबंध नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल...