बांका, नवम्बर 19 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के डारा गांव में आपसी विवाद में सोमवार की रात कुछ लोगों ने त्रिपुरारी पांडेय के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट किया और बक्सा सहित 25 हजार नगद एवं सोने चांदी के जेवरात लूट लिए। इस संबंध में त्रिपुरारी पांडेय ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही विकास कुमार पांडेय, सुभाष कुमार पांडे, निवास कुमार पांडेय, आशुतोष पांडेय और शिवधर पांडेय पर मारपीट, लूटपाट करने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। त्रिपुरारी पांडेय ने कहा है की आरोपियों ने अमोद पांडे की मदद से उनके घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...