चाईबासा, जुलाई 31 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरकेला बांदासाईं में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पिता-पुत्र ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात की है, जिसकी सूचना पुलिस को बुधवार सुबह दी गई। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेजवाया। इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय बुंडू बोइपाई उर्फ जगुया बोइपाई मंगलवार की रात अपने घर में था। उसी समय गोमती बोइपाई अपने पुत्र कुरूपा बोइपाई के साथ कुल्हाड़ी लेकर आया और अचानक बुंडू पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच बहुत दिनों से विवाद चल रहा था। घटना के समय दोनों आरोपी नशे की हालत में थे। मौका पाकर गोमत...