चंदौली, सितम्बर 26 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के साहूपुरी बाजार स्थित शनि मंदिर के समीप शुक्रवार को आपसी विवाद में एक गुट ने मारपीट के दौरान 17 वर्षीय किशोर राज पटेल पुत्र सेठराम पटेल पर चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में आसपास के लोगों ने घायल को पड़ाव स्थित निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के दौरान कुछ किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। क्षेत्र के चांदीतारा गांव निवासी सेठ राम पटेल की साहूपुरी बाजार में वर्षो पुरानी किराने की दुकान है। अगले महीने बड़ी बिटिया की रिंग सेरेमनी को लेकर परिजन अपने इकलौते बेटे राज पटेल को दुकान पर ब...