चाईबासा, मई 12 -- चाईबासा। मंझरी थाना अंतर्गत जलधर पुरती टोला निवासी 31 वर्षीय जेनाराम पुरती की घारघार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। पुलिस शव को घटना घटनास्थल से उठाकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाइ। जानकारी के अनुसार जेना राम पुरती और गांव के ही चक्र सिंह पुरती सोमवार को रात में एक साथ खाना पीना किए ,इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों में अच्छी दोस्ती थी।इसके बाद जेनारा पुरती सोने के लिए अपना घर चले गया। आधी रात के बाद चक्र सिंह पुरती उसके घर आया और उसे उठाकर अपने साथ सुनसान जगह पर ले जा कर तेज धार हथियार से उसकी गर्दन रेत कर हत्या कर दी। सोमवार को सुबह चक्र सिंह पुरती थाना आकर सिलेंडर कर दिया और हत्या करने की बात की स्वीकार किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात में किसी बात को लेकर द...