सीवान, जुलाई 15 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के मेरही गांव में आपसी विवाद में एक दूसरे को नामजद करते हुए मारपीट आदि का मामला दर्शाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें एक पक्ष से शिला देवी पति स्व भवनाथ सिंह ने पांच लोगों पर जमीनी विवाद का मामला दर्शाते हुए मारपीट करने, गाली गलौज देने, गले का चेन, मंगलसूत्र आदि छीनने का मामला दर्शाया है। वहीं दूसरे पक्ष के शंकर सिंह पिता रामनरेश सिंह ने भी पांच लोगों को नामजद करते हुए मारपीट करते हुए गाली गलौज, जान से मारने आदि की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...