हाजीपुर, नवम्बर 15 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना के रोहुआ गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को जख्मी होने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी जख्मी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा में भर्ती कराया गया है,जहां इलाज जारी है। दोनों पक्षों की ओर से परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना बीते बुधवार की शाम की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में रोहुआ निवासी कृष्ण प्रसाद साह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अमन कुमार,इंद्र विजय कुमार,विक्रम साह, एवं प्रियंका देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है। बताया गया है कि सभी आरोपी शाम करीब 5 बजे घर में घुसकर उनकी बहन रंजू देवी एवं उनकी मां आलिया देवी को मारपीट कर गंभीर जख्मी कर दिया। वहीं आर...