मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. नगर थाना के पुरानी गुदरी रोड में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे के घर पर चढ़कर ईंट से सिर कूंच दिया। गंभीर स्थिति में घायल अजीत कुमार को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में 14 टांके लगे। अजीत के बयान पर कल्लू महतो और उसके पांच साथियों को नामजद आरोपित बनाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...