जहानाबाद, जुलाई 9 -- जहानाबाद। कल्पा थाना क्षेत्र के सलेमापुर गांव के निवासी शैलेश मांझी नामक युवक को ईंट से मारकर घायल कर दिया गया। घटना सोमवार की रात करीब नौ बजे की है। इस संबंध में कल्पा थाने में दो नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जख्मी युवक ने पुलिस को बताया है कि उनके दादा ने प्रमोद मांझी के पास कुछ रुपए रखे थे और उसी पैसे की मांग कर रहे थे। इसी बात पर अभियुक्त उलझ गए। जब उन्होंने दादा के पैसे वापस देने की बात कही तो ईंट से मारकर घायल कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...