समस्तीपुर, सितम्बर 9 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी के लाटबसेपुरा गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर पीड़िता के लिखित बयान पर गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में मणिकांत झा की पत्नी ममता झा ने कहा है कि उनके कुत्ते को डॉक्टर ने गलत सूई दे दिया था, जिससे वह मर गया। इस संबंध में जब उनका पुत्र डॉक्टर से पूछने गया तो गांव के ही विरज झा, संजीत झा, रंजीत झा तथा रामकृपाल झा ने मिलकर उनके पुत्र की पिटाई कर दी। वहीं महिला द्वारा पूछने पर आरोपितों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की तथा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...