मऊ, मई 14 -- मऊ, संवाददाता। रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबन काझा गांव में मिजोरम के बर्मा बॉर्डर पर तैनात सेना के हवलदार घनश्याम शर्मा को आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। हवलदार घनश्याम छुट्टी पर घर आए थे। बताया जा रहा है कि उनके परिवार का पड़ोसियों से गाय को लेकर विवाद हो गया था। दबंगों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया। जब घनश्याम अपने परिवार को बचाने गए, तो दबंगों ने मारपीट करके घायल कर दिया। घायल हवलदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...