मोतिहारी, अप्रैल 25 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलकौनिया जमला रोड़ में आपसी विवाद को लेकर युवक को चाकू मार जख्मी कर दिया गया। इसको लेकर थाना क्षेत्र के सिहुलिया गांव निवासी विवेक कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। उसने धीरज साह, सूरज साह, किशन कुमार, श्याम बिहारी साह, दिलीप साह, रंजीत साह सहित अन्य को आरोपित किया गया है। कहा है कि उसके गांव में शादी थी। इस दौरान जेनरेटर का कनेक्शन छूट गया। इसको लेकर कहा सूनी हुई। अगले दिन जब वह थ्रेसर के ट्रैक्टर के लिए डीजल खरीदने जा रहा था। तभी आरोपितों ने उसके घेर लिया तथा गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने चाकू व डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान उसके पॉकेट से 40 हजार रुपए नकदी व 75 हजार रुपए का आभूषण छीन लिया। हल्ला पर राहगिरों ने आकर बीच-बचाव किया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्...