गोंडा, जुलाई 17 -- बभनजोत। खोड़ारे थानाक्षेत्र के तिलया लोनियापार निवासिनी मुन्नी देवी पत्नी लक्ष्मन सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व आपसी विवाद को लेकर डब्लू सिंह और उनकी पत्नी रीता ने दो अन्य लोगों के साथ 16 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे घर सहन दरवाजे पर आकर अपशब्द कहते हुए मारा पीटा। हो-हल्ला मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गये। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...