हाजीपुर, अगस्त 11 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवानटोक दियारा में आपसी एवं भूमि विवाद को लेकर पुत्र ने धारदार हथियार से अपने बुजुर्ग पिता का हाथ काट दिया। जबकि बीच बचाव करने आए बड़ा भाई को धारदार हथियार से मारकर बुरी तरीके से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया। परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल पिता और पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पिता को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल पिता गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के दीवानटोक निवासी लाल दास के 70 वर्षीय पुत्र मुरारी दास एवं मुरारी दास के 50 वर्षीय पुत्र हरिंदर दास बताया गया है। इस संबंध में घायल मुरारी दास ने सदर अस्पताल में बताया कि आपसी विवाद एवं भूमि विवाद को लेकर मेरा छोटा पु...