हाजीपुर, जनवरी 23 -- ‌राजापाकर संवाद सूत्र। राजापाकर थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर गांव में बुधवार देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के दंपति सहित कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,जिनका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है। पीड़ित पक्ष के अनुसार,घर के सामने असामाजिक तत्वों के जमावड़े और गाली-गलौज का विरोध करने पर यह विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने घर और दुकान में घुसकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया। घटना में अनिल सहनी, कुशमी देवी, डोमनी देवी, रविन्द्र सहनी सहित सात लोग घायल हुए हैं,जिनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...