जहानाबाद, अगस्त 7 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के वंशी थाना क्षेत्र के बलौरा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है जिसमें दो महिला समेत चार लोग जख्मी हुए हैं। बाद में सभी घायलों को पहले बंसी अस्पताल लाया गया उसके बाद वहां से विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है। जख्मी रवि रंजन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई है जिसमें हमारे परिवार के लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जख्मी का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि गांव के ही राहुल कुमार एवं उनके सभी परिवार वालों ने मिलकर मारपीट किया है। इस संबंध में वंशी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि बलौरा गांव में आपसी विवाद में मारपीट हुई है। जख्मी का इलाज कराया जा रहा है। आवेदन आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ह...